फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सद्भावना मंच के तत्वावधान में भूटान से लौटे साहित्यकारों का सम्मान समारोह डॉ0 रामकृष्ण राजपूत के निवास पर सम्पन्न हुआ। सम्मान समारोह में डॉ0 मोहसिन, मो0 हफीज खां, डॉ0 रामकृष्ण राजपूत,जवाहर सिंह गंगवार, पप्पन मियां वारसी, मो0 यूसुफ, उर्मिला राजपूत, गीता सिंह, योगेंद्र यादव, सुशील मिश्रा, अब्दुल मन्नान, मो0 शफीक अहमद, रामबाबू, नरेंद्र कुमार, सपनेश मणि पटेल, मो0 यासीन, सुरेश गुप्ता, अहमद आदिल, राजेंद्र पाल, इंद्रवती, धारिणी गंगवार, रवींद्र भदौरिया आदि लोगों ने सम्मान समारोह कार्यक्रम में भाग लिया। जवाहर सिंह गंगवार ने आख्या प्रस्तुत की। भूटान से लौटे लोगों ने अपने अनुभव साझा किये। सभी प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।