फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। समाजवादी पार्टी सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष केेके यादव ने सपा प्रत्याशी डा0 नवल किशोर शाक्य के लिए तूफानी जन सम्पर्क किया। उन्होंने अपने सैनिक प्रकोष्ठ के साथियों के साथ लोहापानी, गढिय़ा नगला, तारा नगला, समाधान, बैग गांव में जन सम्पर्क कर वोट मांगे। रास्ते में खेतों में आलू खोदते किसान मिले। उन्होंने किसानों से हालचाल पूछे और पार्टी प्रत्याशी डा0 नवल किशोर शाक्य को समर्थन देने की अपील की। ग्रामीणों ने उन्हें भरोसा दिलाया कि हम समाजवादी पार्टी के साथ है। केके यादव ने कहा कि इस बार पार्टी के प्रत्याशी डा0 नवल किशोर शाक्य को जिताकर लोकसभा भेजेगें। इसके लिए सैनिक प्रकोष्ठ रात-दिन मेहनत कर रहा है। बीते दिन सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल शरद सरन ने विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर चर्चा की थी। लोधे राजपूत वर्मा लोगों ेने समर्थन दिया और हाथो-हाथ लिया। केके यादव के साथ जिला सचिव मदनपाल, अनिल कुमार, सर्वेश कुमार, राजेन्द्र सिंह आदि लोगों ने वोट मांगे।