फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। समाजवादी पार्टी सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष केके यादव ने अपनी टीम के साथ सपा प्रत्याशी डा0 नवल किशोर शाक्य के लिए जन सम्पर्क किया। ग्राम गड़रियन नगला, गदनपुर चैन, भटपुरा गांव में चौपाल लगाकर पार्टी का प्रचार किया। गड़रियन नगला में केके यादव ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूर्व सपा सरकार में गरीब जन कल्याणकारी चलायी गई योजनायें धरातल पर दिख रही थी। भाजपा सरकार में सभी लोग परेशान है, किसान परेशान है, नौजवान परेशान है, युवा बेरोजगार है, महंगाई, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है और फिर भी भाजपा लगातार झूठ पर झूठ बोलती जा रही है। इस जुमलेवाज सरकार को बदलने के लिए उन्होंने सपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की। इस मौके पर प्रदीप पाल, रविन्द्र यादव, जी पाल, सरोज पाल, विश्राम पाल, महेन्द्र पाल, रामलडै़ते पाल मौजूद रहे। गदनपुर चैन में जन सम्पर्क किया। इस दौरान मुल्तान कुशवाहा, शोभित गंगवार, नवीन गंगवार, शिव कुमार राठौर, सुनील शाक्य, अमित शाक्य, हरितीरथ यादव, सुरेन्द्र, राजकुमार पाल, लालाराम, हरपाल आदि लोग मौजूद रहे। साथ ही मुरली नगर में जन सम्पर्क के दौरान रमेश चन्द्र, श्रीपाल शाक्य, देवकीनंदन, जयसिंह, संजीव कुमार, राधेश्याम शाक्य व कप्तान सिंह बृजवासी, रामकिशन बृजवासी, ब्रह्मानंद शर्मा, जबर सिंह, कुलदीप आदि लोग मौजूद रहे।
सैनिक प्रकोष्ठ ने जन सम्पर्क कर सपा प्रत्याशी के लिए मांगे वोट
