मेल में करणी सेना के कल्पवासी सहायता केंद्र का संत सत्यगिरी महाराज ने किया उद्घाटन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पांचाल घाट स्थित गंगा तट पर मेला श्रीराम नगरिया लगा हुआ है। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु कल्पवास कर रहे हैं। कल्पवासियों को बिजली, पानी, शौचालय की समस्या से उन्हें दो चार होना पड़ रहा है। करणी सेना ने मेला में कल्पवासी सहायता केंद्र का शुभारंभ किया है।
मेला श्री राम नगरिया में प्रशासनिक पांडाल के पीछे करणी सेना को प्रशासन ने कार्यालय उपलब्ध कराया है। बुधवार दोपहर को पंच दस नाम जूना अखाड़ा प्रमुख संत सत्य गिरी महाराज ने फीता काटकर कल्पवासी सहायता केंद्र का शुभारंभ किया। संत सतगिरी महाराज ने कहा कि कल्पवासियों साधु संतों की परेशानियों को दूर करने के लिए करणी सेना ने अच्छा कदम उठाया है। जनता की सेवा करना ही सबसे बड़ा मानव का कर्तव्य है। करणी सेना जिला अध्यक्ष मंथन ठाकुर ने कहा की मेला श्री रामनगरिया में कल्पवास कर रहे हर श्रद्धालु के पास संगठन के पदाधिकारी पहुंचेंगे। उनकी समस्याओं का हर संभव स्तर पर निस्तारण करने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही कार्यालय प्रभारी के तौर पर कीर्तिवर्धन सिंह राठौड़ की नियुक्त की गई है। जिला महासचिव प्रदीप सिंह राठौड़ के नेतृत्व में 11 सदस्यीय टीम मेला श्री रामनगरिया में काम करेगी। इस दौरान भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ संयोजक जितेंद्र सिंह, वीएम अध्यक्ष भईयन मिश्रा, मानवाधिकार संगठन नेता धीरज पांडे, भाकियू जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सोमवंशी, करणी सेना संरक्षक ठाकुर कुलदीप सिंह, राहुल सोमवंशी, विनोद सोमवंशी, शिवम, जानू, अमित सिंह गौर, सोनू परिहार, मोंटू विमल ठाकुर, अमन आदि लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *