Headlines

एक वर्ष से मनरेगा कर्मियों व रोजगार सेवकों को वेतन के लाले

जिला पंचायत अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन, समस्या के निस्तारण की कही बात
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। एक वर्ष से मानदेय न मिलने से नाराज मनरेगा कर्मियों व रोजगार सेवकों विकास खंड पसिर में धरना दिया। इस दौरान पहुंचीं जिला पंचायत अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा।
नवाबगंज विकास खंड क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायत के मनरेगा कर्मचारी व रोजगार सेवक पिछले एक वर्ष से मानदेय न मिलने सहित कई मांगों को लेकर गुरुवार को धरने पर बैठ गये। इस दौरान उनका ज्ञापन लेने कोई नहीं आया। जिस पर कर्मचारी भडक़ गये। उन्होंने कहा कि कल से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा और विकास खंड पर जिले के समस्त विकास खंडों के रोजगार सेवक उपस्थित रहेंगे। जब तक मांगे नहीं मानी जायेंगी तब तक विकास खंड कार्यालय से धरना प्रदर्शन समाप्त नहीं किया जाएगा। वहीं दबी जुबान से रोजगार सेवकों ने बताया कि इसमें मानदेय न मिलने की भूमिका में विकास खंड अधिकारी की अह्म भूमिका रही है। जिस कारण हमको भुखमरी की कगार पर पहुंचना पड़ा है। जिसके बाद कार्यक्रम में आयीं जिला पंचायत अध्यक्ष तथा विकास खंड अधिकारी को मांग पात्र सौंपा। जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने सभी रोजगार सेवकों को आश्वासन दिया कि वह जाकर अधिकारियों से बात करेंगी और जल्द समस्या का निस्तारण करने की बात कही। इस मौके पर विकास खंड अधिकारी सुनील श्रीवास्तव, एपीओ मनरेगा गौरव दिवाकर, मनरेगा सहायक आलोक पाठक, रोजगार सेवक ब्लॉक अध्यक्ष सरजू यादव, पुष्पेंद्र सिंह, कर्मवीर राजपूत, कुंवर पाल सिंह, गुड्डी देवी, ज्योराखन लाल, नितिन कुमार सहित समस्त विकास खंड क्षेत्र के रोजगार सेवक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *