Headlines

ईद पर सिमईयां व सूतफेनी एवं टोपियों की जमकर हुई बिक्री

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बाजारों में ईद-उल-फितर को लेकर रौनक दिखी। रमजान में एक माह के रोजे रखने के बाद ईद का दीदार करने के लिए लोगों ने तैयारी कर रखी है। जिसको लेकर बाजारों में भी कपड़ों, खान-पान, सिमइयां के अलावा शेरवानी व टोपी की दुकानों में भीड़ दिखी। सुतहट्टी बाजार में सूतफेनी व सिमई विक्रेता इरशाद अहमद ने बताया कि इस बार ईद पर बिक्री सामान्य है। सूतफेनी 120 रुपये किलो, सिमइयां 80 व 100 रुपये किलो है। पैकिंग डिब्बा सिमइयों का आधा किलो का 60 रुपये व 1 किलों का 110 रुपये में बिक रहा है। टोपी की दुकान पर 30  रुपये से लेकर 150  रुपये तक की टोपी बिक रही थी। रंगबिरंगी डिजाइनोंदार टोपी आकर्षक का केंद्र बनी हुई है। इस बार कुर्ता पैजामा की जगह लोग शेरवानी खरीद रहे है। सूती शरारा की डिमांड है। गर्मी के कारण सूती कपड़ों की बिक्री ठीक-ठाक रही। लोगों ने पैजामा कुर्ता के लिए कपड़े खरीदकर सिलवाया। पठानी सूट, व्हाइट कुर्तों की मांग रही। टेलरों के यहां आर्डर फुल रहे। ईद का त्यौहार पर बाजारों में रौनक दिखी और युवाओं ने खरीददारी कर अपने मन माफिक कपड़े खरीदे। बच्चों के लिए इस बार रंगी कुर्ते बनवाये गये। पैंट शर्ट से ज्यादा पठानी सूट व कुर्ता पैजामा बिका। देर शाम मस्जिदों में भी रौनक दिखी। जिसे झालर डालकर शहर में विभिन्न मस्जिदों को सजाया गया। शहर की प्रमुख नेहरु रोड स्थित जामा मस्जिद, अंजूमन मस्जिद व सुनहरी मस्जिद, नखास स्थित ऊंची मस्जिद आदि में सजावट का कार्य चल रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *