मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। भारी बारिश में पूर्व विदेश मंत्री ने समाजसेवी ब्रजेश दुबे के साथ कांग्रेस प्रत्यासी के लिए वोट मांगे।
पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने अपनी पत्नी लुईश खुर्शीद समाजसेवी ब्रजेश दुबे के साथ नगर पंचायत मोहम्मदाबाद में काग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मोहम्मद रशीद अहमद सिद्दीकी के लिए शास्त्री नगर एवं किदवई नगर में वोट मांगे। पूर्व विदेश मंत्री ने भारी बारिश होते हुए भी शास्त्री नगर में एक जनसभा की। जन सभा मे पूर्व विदेश मंत्री ने कहा कि हमने जो जज्बा आज इस चुनाव में देखा बो हमने अपने चुनाव में भी नहीं देखा। हमने इस चुनाव को अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ा है। आप लोग गंगा जमुजी तहजीब से इस चुनाव को लडिय़े और जीतिए ये चुनाव नगर पंचायत की दिशा और दशा को तय करेगा। उन्होंने ब्रजेश दुबे की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में ये चुनाव हो रहा है और सौ प्रतिशत चुनाव में जीत होगी ये जीत पूरे मोहम्मदाबाद की जीत होगी। मोहम्मदाबाद न0पं0 में अध्यक्ष पद पर पहली बार चुनाव लड़ेे एवं मात्र 33 वोट से चुनाव हारने वाले ओमप्रकाश बाथम ने कहा कि ये चुनाव ऐतिहासिक होगा और चुनाव जरूर जीतेंगे। इस चुनाव के कर्ताधर्ता समाज सेवी ब्रजेश दुबे ने कहा कि इस चुनाव में पूरा नगर जाति धर्म एवम पार्टियों के बंधनों को तोड़कर लोग कांग्रेस के प्रत्याशी को वोट दे रहे हैं। इस सभा में अर्चना राठौर, प्रकाश प्रधान, मृत्युंजय शर्मा, चंद्रपाल वर्मा धीरज सिंह, नारायण दुबे, सोनू शुक्ला, हरनाथ शुक्ला, संतोष शुक्ला, सुधांशु चतुर्वेदी, गुड्डे भदौरिया, जगदीश वर्मा, लक्की जाटव, फैजुल्ला खां, मोहम्मद कासिम, लड्डन खान मौजूद रहे।