Headlines

एसटीएफ के हत्थे चढ़ा पचास हजार का इनामी वांछित सलमान

-प्रदेश में अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही एसटीएफ को फिर मिली बड़ी कामयाबी 

समृद्धि न्यूज़ लखनऊ/प्रतापगढ़। प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही से स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को फिर बड़ी कामयाबी हांथ लगी है।यह कामयाबी जनपद प्रतापगढ़ के थाना महेशगंज में पंजीकृत एक मुकदमे में वांछित चल रहे पचास हजार रुपए के पुरस्कार घोषित अपराधी सलमान को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हांथ लगी है।सलमान प्रतापगढ़ जिले के कोला का बन थाना लालगंज का निवासी है तथा इसे जिले में रामनगर पुलिया के पास ग्राम रेवती से गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के मुताबिक वांछित एवं पुरस्कार घोषित सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ की विभिन्न टीमों/फील्ड इकाईयों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।इस क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ लखनऊ दिनेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण तथा निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व सूचना संकलन की जा रही थी।अभिसूचना संकलन के क्रम में उपनिरीक्षक राहुल परमार के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी पुष्पेन्द्र सिंह,अरविन्द सिंह,देवेश द्विवेदी, अशोक राजपूत,आरक्षी सत्यम यादव तथा चालक धर्मेन्द्र प्रताप की एक टीम जनपद प्रतापगढ़ में भ्रमणशील थी।इस दौरान सूचना मिली कि थाना महेशगंज, जनपद प्रतापगढ़ में पंजीकृत मु.अ.सं 70/2023 में वांछित चल रहा पचास हजार रुपए का पुरस्कार घोषित अपराधी सलमान रामनगर पुलिया के पास किसी से मिलने वाला है।प्राप्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए टीम द्वारा उक्त स्थान पर पहुँचकर अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त सलमान ने पूछताछ पर बताया कि वह ट्रक ड्राइवरी का कार्य करता है।अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वर्ष 2020 में चोरी की घटना में थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ से जेल गया था,जिसके बाद वह अपने साथियों के साथ मिलकर कई चोरी व लूट की घटनाएं किया। दिसम्बर 2023 में अपने साथी दिलशाद,ववील व दो अन्य के साथ मिलकर महेशगंज थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से गाड़ी, मोबाइल व रूपये लूटा था।इस घटना के सम्बन्ध में थाना महेशगंज प्रतापगढ़ में अभियोग पंजीकृत हुआ था,जिसमें यह फरार चल रहा था।इसकी गिरफ्तारी हेतु पचास हजार रुपए का पुरस्कार घोषित किया गया था तथा इसके विरुद्ध जनपद प्रतापगढ़ तथा रायबरेली में दर्जन भर से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार अभियुक्त को थाना महेशगंज में पंजीकृत मु.अ.सं 70/2023 धारा 392 भादवि में दाखिल किया गया है।अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *