Headlines

शिक्षक संघ कूटा के जिलाध्यक्ष पद के लिए संदीप द्विवेदी नामित

 विद्यालय इकाई के अध्यक्ष डा0 मधुप कुमार व महामंत्री विवेक सिंह चुने गये
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय महाविद्यालय में शिक्षक संघ कार्यकारिणी इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। भारतीय महाविद्यालय शिक्षक संघ इकाई का पुनर्गठन किया गया। जिसमें शिक्षा शास्त्र विभाग के डॉ0 मधुप कुमार को अध्यक्ष चुना गया और राजनीति शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष विवेक सिंह को पुन: महामंत्री चुना गया। समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 धनंजय कुशवाहा को उपाध्यक्ष चुना गया। अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष समीर कुमार गुप्ता को कोषाध्यक्ष चुना गया। शिक्षा शास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ0 रमाशंकर को संयुक्त मंत्री चुना गया। सभी पदाधिकारियों का सभी सदस्यों ने स्वागत किया। बैठक में महाविद्यालय इकाई के महामंत्री विवेक सिंह ने कानपुर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा के आगामी चुनाव में जिलाध्यक्ष फर्रुखाबाद के प्रत्याशी को तय करने का प्रस्ताव रखा। सभी सदस्यों ने विचार विमर्श करके और आम सहमति से संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 संदीप कुमार द्विवेदी को कानपुर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष फर्रुखाबाद पद के लिए प्रत्याशी नामित किया। वर्तमान जिलाध्यक्ष डॉ0 आलोक बिहारी शुक्ला ने डॉ0 संदीप कुमार द्विवेदी को प्रत्याशी बनने की शुभकामनाएं दी और तथा सभी सदस्यों ने ध्वनि मत से समर्थन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *