स्वच्छ भारत मिशन को पलीता लगा रहे सफाई कर्मी

कायमगंज, समृद्धि न्यूज। गाँव में स्वच्छ भारत मिशन का खुलेआम मखौल उड़ाया जा रहा है। गाँव की सफाई के लिए जिम्मेदार सफाई कर्मी मननाने ढंग से काम करते हैं। गॉव-गॉव सफाई कर्मी तैनात किए गए है। गाँव की साफ -सफाई की जिम्मेदारी सफाईकर्मी की है। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत गाँव-गाँव सफाई अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान अधिकतर कागजों में चल रहा है। जिसकी वानगी कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गाँव घसिया चिलौली मजरा प्रेमनगर गाँव में देखी जा सकती है। जहाँ काफी दिनों से सफाई कर्मी नहीं आया अगर आता है तो मनमाने ढंग से काम करता है। जिससे गाँव की नलियाँ गन्दगी से पटी हुई हैं। लोगों के घरों का गन्दा पानी रास्ते में जमा रहता है। गांव की महिला स्नेहलता ने आरोप लगाते हुए कहा सफाई कर्मचारी ने काफी दिनों से सफाई नहीं की। जिससे नालियों का पानी सडक़ों पर वह रहा है। स्कूल पढऩे वाले बच्चों को स्कूल जाने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं राजपाल का कहना है सफाई कर्मचारी आते हंै, लेकिन ढंग से सफाई नहीं ंकरते। इसकी वजह से गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है। वहीं गाँव के रमेश चन्द्र ने कहा गाँव में कूड़े का ढेर लगा हुआ है। सफाई कर्मचारियों से कूड़े का ढेर हटवाने को कहा, लेकिन अपनी मनमानी के चलते हम लोगों की एक भी नहीं सुनते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *