जेई के सामने मुख्यमंत्री का आदेश बेअसर………………………..
ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर के समक्ष खड़े होकर किया प्रदर्शन
बोले जेई कर रहा अपनी मनमानी, नहीं बदलवा रहा पोल
शमसाबाद, समृद्धि न्यूज। बीते करीब एक सप्ताह से कई गांवों को बिजली नहीं मिल रही है। जिससे ग्रामीण अंधेरे में जीवनयापन करने को मजबूर हैं। रविवार को ग्रामीणों व महिलाओं ने ट्रांसफार्मर के समक्ष खड़े होकर प्रदर्शन किया और जेई पर कई आरोप लगाये।
बताते चलें कि बीते मुख्यमंत्री ने आदेश दिये थे कि भीषण गर्मी में लोगों को परेशानी न हो। इसका विभाग विशेष ध्यान रखे, लेकिन शमशाबाद क्षेत्र के सरैया संतोषापुर में बीते करीब एक सप्ताह से बिजली नहीं आ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि हजियांपुर फीडर का जेई जुबैर आलम अपनी मनमानी पर उतारु है। बीते दिन एक वाहन से करीब पांच पोल टूट गये थे। जिन्हें सूचना देने के बाद भी आज तक नहीं बदला गया। भीषण गर्मी में ग्रामीणों की नींद हराम है। ग्रामीण राम सिंह, बलराम, नंदराम, जागेश्वर, रामकुमार, मेघनाथ, गुड्डी देवी, शांति देवी, शिवानी, रजनी, रामेश्वर आदि ने रविवार को ट्रांसफार्मर के समक्ष खड़े होकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि जेई कई मनमानी से पोल आज तक नहीं बदले गये है। ऐसी भीषण गर्मी में उनकी रातों की नींद हराम हो गयी है। साथ ही उपकरण शोपीस बने हुए हैं। मोबाइल आदि चार्ज नहीं हो पा रहे हैं। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि यदि शीघ्र ही बिजली को पोलों को नहीं बदला गया, तो ग्रामीण मुख्यालय पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। ग्रामीणों ने भ्रष्ट जेई को हटाने की मांग की है।