फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारत विकास परिषद फतेहगढ़ शाखा द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम शाखा के सदस्य आरपी मिश्रा द्वारा उनकी बगिया में सम्पन्न हुआ। शाखा सचिव किशन वर्मा व उनकी पत्नी शिखा वर्मा के जन्म दिन पर 10 पौधे लगाकर प्रकृति को सुंदर बनाने का संदेश दिया गया। शिखा वर्मा के जन्मदिन पर पूनम जैन ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। पांचाल शाखा अध्यक्ष कन्हैया लाल जैन ने सभी सदस्यों से अपील की कि अधिक से अधिक पौधे लगाकर प्रकृति को बचाये और पर्यावरण को सुंदर बनाये। शाखा सचिव किशन वर्मा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए दो-दो पौधे का आग्रह किया। संचालन अतुल रस्तोगी ने किया। इस मौके पर शाखाध्यक्ष सरदार जगदीप सिंह, किशन वर्मा, संदीप शुक्ला, गोविंद वर्मा, विशाल वर्मा, नैमिष मिश्रा, आरपी मिश्रा, शिखा वर्मा, कन्हैयालाल जैन, पूनम जैन, अतुल रस्तोगी, देवेंद्र श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।