समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। शहर के सप्तसागर कालोनी में प्रशासन द्वारा एक दिन पहले की रात मनीषा गुप्ता का मकान व विमलेश सिंह की बाउंड्री जबरन गिराए जाने के विरोध में सोमवार को पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की,उनसे पूरे प्रकरण को जाना और साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया।
इस मौके पर पूर्व मंत्री श्री पांडेय ने कहा कि दोनों परिवारों की रजिस्ट्री हो चुकी है,दाखिल खारिज की जा चुकी है और विकास प्राधिकरण से नक्शा भी पास किया गया है।इसके बाद भी अवैध तरीके से योगी सरकार के अधिकारियों ने घर पर बुलडोजर चला दिया।उन्होंने कहा कि अगर मकान अवैध था तो बैंक ने लोन कैसे पास किया,विकास प्राधिकरण से नक्शा कैसे पास हुआ और तहसील सदर से दाखिल खारिज कैसे हुई,जिसमें तहसील के लेखपाल से लेकर नायब तहसीलदार तक की रिपोर्ट लगती है?श्री पांडेय ने कहा कि मेरी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से मांग है कि दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की जाए और पीड़ित परिवारों को उनके मकान की पूरी लागत दी जाए।उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवारो के साथ खड़ी है और उनकी पूरी लड़ाई लड़ेगी।इस मौके पर महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम,उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव,प्रदेश सचिव राजू यादव, महंत मनीराम दास,शक्ति जायसवाल,व्यापार सभा ज़िला अध्यक्ष नंदू गुप्ता,विजय यादव, वीरेंद्र गौतम,जगन्नाथ यादव व अजय मिश्रा आदि मौजूद थे।
(अमिताभ श्रीवास्तव)