फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में सरदार पटेल युवा वाहिनी ने दुर्गा नारायण महाविद्यालय फतेहगढ़, फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन, शिवाजी संस्थान नेकपुर आदि अन्य जगहों पर वृक्षारोपण किया। सभी ने एक साथ प्रकृति को हरा-भरा बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए संकल्प लिया। इस मौके पर अधिवक्ता जवाहर सिंह गंगवार, हर्षवर्धन कटियार, कुलदीप कटियार, पवन कटियार, अशोक कटियार, डॉ0 गौरव कटियार, अनूप कटियार, गुड्डन कटियार, अंकुर कटियार, अंशुल कटियार, शिवम् मोहन कटियार, मनीष कटियार, धनंजय कनौजिया, शशांक कटियार, प्रशांत कटियार, हेमंत कटियार, अर्यांश सिंह, हनी कटियार आदि लोग उपस्थित रहे।