फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आलू मंडी सातनपुर में नई सीजन के आलू कारोबार का मुहुर्त हुआ , आलू मंडी की फर्म एयरफोर्स ट्रेडिंग कंपनी जिसके आढ़ती अजय राजपूत फौजी की आढ़त पर 28 पैकेट आलू गांव रसूलपुर ( फैजबाग ) निवासी सरफुद्दीन लाये। आलू को व्यापारी दीपू कटियार ने 1311 रुपए पैकेट ( लगभग 50 किलो ) के भाव में खरीदा , आज नये सीजन के मुहुर्त उद्घाटन के खुशनुमा मौके पर उपस्थित सभी लोगों का आढ़ती ने मुंह मीठा कराया , किसान सरफुद्दीन से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि हमने तीन बीघा खेत में आलू की फसल की थी, जिसमें एक बीघा आलू परसों खोदा जिसमें 17 पैकेट आलू निकला था वह हमने कल अर्राहबाजपुर मंडी में बेच दिया , आज दो बीघा का आलू यह 28 पैकेट यहां लाया, उपस्थित किसानों और आलू कारोबारियों ने बताया कि मौसम में अधिक तापमान के कारण आलू की पैदावार बहुत ही कम हो रही है , गर्मी के कारण आलू पौधे में नहीं लगा , जिसके कारण कुछ किसानों ने आलू की खड़ी फसल जुतवाकर दुबारा आलू की गड़ाई की, लेकिन इनकी आलू की पैदावार बहुत अच्छी निकली ।