शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। तेज रफ्तार से आ रही कार ने साइकिल सवार पपड़ी विके्रता को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। इस दौरान तमाम लोगों की भीड़ लग गई। कार सवार मौके से फरार हो गया। घायल को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां हालत बिगडऩे पर चिकित्सक ने लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव समैचीपुर चितार निवासी जलालुद्दीन पुत्र लल्ले खां साइकिल द्वारा पापड़ी बेचकर ग्राम कासिमपुर तराई से वापस आ रहा था, उसी दौरान पीछे से आ रही मारुति बैन कार संख्या यूपी 79एच/4737 के चालक ने लापरवाही से कुचल दिया। जिससे पपड़ी विके्रता गंभीर रुप से घायल हो गया। इस दौरान कार में सवार लोग कूदकर फरार हो गये। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने पहुंचकर एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से हालत बिगडऩे पर चिकित्सक ने लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।