विद्यालय संचालक ने झूठे मुकदमे में फंसाने की दी धमकी

पीडि़त ने पुलिस से की लिखित शिकायत
कन्नौज/गुरसहायगंज, समृद्धि न्यूज। गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव खंडेदेवर निवासी इरशाद अली पुत्र नईमुद्दीन अली ने कोतवाली पहुंचकर दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा कि फतेहगढ़ की ओर जाने वाले मार्ग पर प्रार्थी की भूमि है। जिसमें आगे हिस्से पर प्राथी फर्नीचर की दुकान किए हुए है। पीछे उसकी भूमि खाली पड़ी हुई है। पड़ोस में आकाश एजुकेशन विद्यालय है, जिसके संचालक राकेश कटियार और उसके पुत्र आकाश कटियार के द्वारा लगातार प्रार्थी की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। कुछ माह पूर्व विद्यालय संचालक और उसके पुत्र द्वारा हमारी जमीन पर कब्जा करने की नियत से खेत के समीप से निकली सरकारी नाली पर जबरन कब्जा कर उसमें गेट लगाकर जमीन पर कब्जा संचालक व उसके पुत्र ने कर लिया। जिसका हमने विरोध किया।
प्रार्थी गरीब व मजदूर व्यक्ति है। अपनी पीछे खेत की भूमि पर अंडर ग्राउंड गोदाम बनवाने के लिए खेत की मिट्टी निकलवाकर कार्य आरंभ किया, तभी संचालक और उसके पुत्र दुकान पर अपने चार अज्ञात साथियों के साथ आए और उसे समय मैं दुकान पर मौजूद नहीं था। कर्मचारी ओमकार जाटव को धमकी देते हुए कहा तेरे मालिक को किसी मुकदमे में फंसा दूंगा बो बिल्कुल ठीक हो जाएगा। जब कर्मचारी ने विरोध किया तो उसके साथ जाति सूचक गाली-गलौज किया। पीडि़त ने पुलिस से कार्यवाही कर न्याय दिलाये जाने की गुहार लगायी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *