अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। कार की टक्कर से स्कूटी सवार गंभीर रुप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनाम चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गुर्जरपुर पमारान निवासी शिवांश मिश्रा पुत्र राजेश मिश्रा अपनी स्कूटी हीरो ड्यूट संख्या यूपी 76एई/4675 से अपने गांव से अमृतपुर की तरफ जा रहा था। वहीं अमृतपुर के तरफ से आ रही तेज रफ्तार वैगनआर संख्या यूपी16 ईटी/ 0719 के अज्ञात चालक ने अमृतपुर थाने के पास बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल शिवांश को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मृतक की मां शिवा मिश्रा अपने परिजनों के साथ सीएचसी पहुंच गयी और पुत्र शिवांश के शव को देखकर दहाड़े मारकर रोने लगी। मृतक अपने भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। प्रभारी निरीक्षक संत प्रकाश पटेल ने बताया है कि तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।