फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पर्यावरण संरक्षण 5 जून के उपलक्ष्य में किए जा रहे साप्ताहिक कार्यक्रम में शनिवार को फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण के लिए मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक व टीम सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्य व उनकी टीम आरपीएफ सहायक उप निरीक्षक, स्काउट टीम के बच्चों ने स्टेशन पर स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए रेल यात्रियों को जागरूक किया। मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक धर्म सिंह मीना द्वारा सिंगल प्लास्टिक यूज, कूड़ेदानों के उपयोग, स्टेशन पर गंदगी करने पर जुर्माना होने व पर्यावरण संरक्षण पर जागरूक किया।
साथ ही वेद प्रकाश सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्य के सौजन्य से आरपीएफ, बैरिक एस0एस0ई0 कार्यालय एव रेस्ट हाउस में वृक्षारोपण का कार्य संपन्न किया गया।