
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारत सरकार द्वारा 508 रेलवे स्टेशन के सुंदरीकरण के क्रम में फर्रुखाबाद को भी शामिल करने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उ0प्र0 भारत स्काउट और गाइड का विशेष योगदान रहा। जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद के निर्देशन में जिला स्काउट मास्टर सुधीर कुशवाहा के नेतृत्व में जनपद में श्रेष्ठ कार्य करने वाले स्काउट और गाइड के अध्यापक और अध्यापिकाओं ने प्रतिभाग किया तथा गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में रस्तोगी इंटर कॉलेज के स्काउट छात्रों की टीम ने व्यवस्था में विशेष सहयोग किया। इस अवसर पर जिला सहायक कमिश्नर अनिल सिंह एवम बृजभूषण सिंह, ट्रेनिंग कमिश्नर भुवनेश प्रताप सिंह, जितेंद्र सिंह राठौर, स्काउट मास्टर अर्पण शाक्य, जितेंद्र सिंह राजपूत, युवा लीडर वैभव प्रताप सिंह, अनुराग चतुर्वेदी, जिला कमिश्नर पुष्पा सिंह, गाइड ट्रेनर हिमलेश शाक्य एवं सीमा सिंह के अतिरिक्त जिला व्यायाम शिक्षक संजीव कटियार, व्यायाम शिक्षक कुलदीप यादव, अरुण कुमार, मनीष यादव, आलोक यादव, अतुल कटियार ने सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी यासमीन के निर्देशन में विकास क्षेत्र बढ़पुर के अध्यापकों का भी विशेष सहयोग रहा।