मेला राम नगरिया में स्काउट गाइड ने निकाली गंगा स्वच्छा अभियान रैली

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बेसिक एवं एडवांस कोर्स प्रशिक्षण शिविर के पांचवें दिवस के अवसर पर हाइक कार्यक्रम मेला श्रीराम नगरिया में संपन्न कराया गया। सर्वप्रथम स्काउट और गाइड ने प्रशिक्षकों की उपस्थिति में ध्वज शिष्टाचार कार्यक्रम संपन्न कराया। कार्यक्रम गाइड विंग के द्वारा ध्वज शिष्टाचार सम्पन्न हुआ।

स्काउट गाइड के द्वारा मेला रामनगरिया में मुख्य मार्गों पर गंगा स्वच्छता जन जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली गई। स्काउट गाइड के द्वारा जन जन को जगाना है, गंगा स्वच्छ बनाना है। हम सब की है जिम्मेदारी स्वच्छ रहे मां गंगा हमारी, जन्म जन्म के पुण्य कमाता। स्वच्छ रखें जो गंगा माता सभी लोग नारे लगाते हुए वातावरण को गुंजायमान कर दिया। सभी ने दुर्वासा आश्रम घाट और महेश पाल सिंह उपकारी के सत्संग क्षेत्र में संत महात्मा के ब्रह्म भोज में सहयोग प्रदान किया। गंगा तट पर सभी के द्वारा स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें दुर्वासा आश्रम घाट के सामने वाले घाटों पर पड़ी गंदगी को स्काउट गाइड के द्वारा स्वच्छ किया गया। साथ ही कैंप फायर का आयोजन हुआ। इस अवसर पर प्रशिक्षक के रूप में मोहम्मद शमीम, विपिन कुमार मिश्रा, कृष्ण कुमार, सुनील द्विवेदी, रामपाल गिरि, कुसुम चौहान, चमन शुक्ला, भारती मिश्रा, हिमलेश शाक्य, बीना गौतम, ऐस्तर रोज दयाल, शिवानी प्लोमर, सीमा, ज्योति, सुधीर कुशवाहा, राजकुमार, पुष्कर मिश्रा, विवेक कुमार, योगेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *