फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बेसिक शिक्षा के अंतर्गत शासन द्वारा उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड के प्रादेशिक कार्यालय द्वारा अनुदानित विद्यालयों में जनपद के परिषदीय विद्यालयों में बालचर योजना के अंतर्गत कब बुलबुल और स्काउट गाइड के लिए पंजीकरण कराते हुए नि:शुल्क प्रशिक्षण की श्रृंखला में मंगलवार को जिला स्काउट मास्टर सुधीर कुशवाहा द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय ढिलावल में गठित राधा रानी गाइड कंपनी की छात्राओं को स्काउट गाइड के अंतर्गत प्रवेश का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। सभी विद्यार्थियों को स्काउट गाइड नियम, स्काउट गाइड प्रार्थना, स्काउट गाइड झंडा गीत, सेल्यूट, ध्वज शिष्टाचार, स्काउट गाइड का संक्षिप्त इतिहास, स्काउट ध्वज तथा बाया हाथ मिलाना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सभी बच्चों को स्काउटिंग से परिचित कराया गया। प्रशिक्षण के उपरांत सभी विद्यार्थियों को ग्राउंड में प्रशिक्षकों के द्वारा बीपी सिक्स का अभ्यास कराया गया। इस अवसर पर ब्लॉक स्काउट मास्टर प्रदीप सिंह यादव, पुष्प लता यादव, रिचा सिंह, अर्चना आदि उपस्थित रहे।