फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बीते दिन देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में निवार्चन कार्यालय में आग लग गई थी। जिसमें कई पुरानी ईवीएम सहित अन्य सामान जल गया था। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सकता था। जिसमें जिला विकास अधिकारी एस0के0 तिवारी ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें एसडीएम सदर गजराज सिंह, कोतवाली फतेहगढ़ प्रभारी हरिश्याम सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर स्वदेश कुमार ने निवार्चन कार्यालय का निरीक्षण किया। जिला विकास अधिकारी ने बताया है कि जो ईवीएम सुरक्षित हैं उसको दूसरे रूम में रखा जा रहा है और जली हुई ईवीएम को अलग किया जा रहा है। जिसमें 338 वीवीपीटी, 762 वैलेट यूनिट हैं तथा 78 कंट्रोल यूनिट हैं।