मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। उपजिलाधिकारी गजराज सिंह नें विकास खंड मोहम्मदाबाद का निरीक्षण किया। जिसमें मिलीं खामियों को देखकर एसडीएम ने नाराजगी जाहिर की।
विकास खंड कार्यालय में बीडीओ त्रिलोकी चन्द्र शर्मा निरीक्षण के दौरान एसडीएम को मौके पर मौजूद नहीं मिले। उन्होंने वरिष्ठ लिपिक अजय कुमार को निर्देश दिये की जो भी कमियां मिलीं है उनको ससमय दो दिन में दुरस्त किया जाये। उन्होंने पानी, साफ.-सफाई की व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही गेटों पर लगी रेलिंग की रंगाई पुताई कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वह जल्द फिर निरीक्षण करेंगे यदि दोबारा कमियां मिलीं तो कार्यवाही की जायेगी। मोहम्मदाबाद के ब्लाक प्रमुख रहे माफिया अमित दुबे बब्बन का नाम ब्लाक प्रमुख के कमरे में लिखा होने पर एसडीएम ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने नाम को हटाने के साथ ही पुताई करायी जाये। जरनेटर खराब होने पर उसे दुरस्त कराने के भी निर्देश दिये।