
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। शासन की मंशा के अनुरूप गांव में पानी की टंकी बनाने के लिए जगह चिन्हित की गई थी। जिस पर दबंगों का कब्जा था। कई बार ग्राम प्रधान द्वारा शिकायत की गई, लेकिन कब्जा मुक्त नहीं हो पाई। बुधवार को उपजिलाधिकारी ने मौके पर पहुंच कर जमीन को कब्जा मुक्त करवाया।
थाना क्षेत्र के गांव गदनपुर में कई माह पूर्व पानी की टंकी के लिए जगह चयनित की गई थी। जिसमें कुछ गांव के लोग कब्जा किए थे। ग्राम प्रधान मंजू के पति सतीश कुमार ने कई बार उच्च अधिकारियों से जमीन कब्जा मुक्त कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। बुधवार को कायमगंज उप जिलाधिकारी यदुवंश कुमार ने गांव में पहुंचकर दबंगों से जमीन को कब्जा मुक्त कराया और जमीन का चिन्हाकन करा नीब को खुदबा दिया।