शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। शमशाबाद नगर में सडक़ किनारे फुटपाथ पर एक लंबे समय से अतिक्रमण देखा जा रहा था।जिससे फुटपाथ गायब ही हो गया था। फुटपाथ के दोनों तरफ कस्बे के व्यापारीगण अपना-अपना व्यापारिक सामान सजाते थे। वहीं व्यापारियों द्वारा सजाया जाने वाला सामान सडक़ों तक आ जाता। परिणामस्वरुप फुटपाथ लगभग गुम हो गया था और लोगों का पैदल चलना दुश्वार हो गया। इसके अलावा कई विक्रेता लकड़ी के खोखे रखे हुए हैं। छोटे-छोटे दुकानदार भी फुटपाथ को अपने घर परिवार के लिए रोजी-रोटी का सहारा बनाए हुए हैं। वाहनों की बढ़ती संख्या भी मुख्य मार्ग पर जाम का कारण बन रही थी। वर्तमान में गन्ने से भरे ट्रक भी नगर की सडक़ों से गुजरकर समस्या को और गम्भीर बना रहे हैं। विगत दिनों पूर्व शमशाबाद के कुछ जनप्रतिनिधियो ने नगर में बढ़ रहे अतिक्रमण को लेकर चिंता जताते हुए प्रशासनिक स्तर पर हटवाए जाने की मांग की थी। कई बार नगर पंचायत शमशाबाद तथा प्रशासन अधिकारियों ने अतिक्रमणकर्ताओं को चेतावनी देते हुए तत्काल हटाए जाने के आदेश भी दिए थे, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया। मंगलवार को उप जिलाधिकारी कायमगंज रविंद्र कुमार ने नायब तहसीलदार कायमगंज अनवर हुसैन के साथ नगर पंचायतकर्मियों में बाबू पवन कुमार तथा अन्य कर्मचारियों के साथ अतिक्रमण हटवाए जाने की कार्यवाही शुरू की, तो व्यापारियों में हडक़ंप मच गया। अधिकारियों ने घूम-घूमकर अतिक्रमण साफ करवाया तथा अतिक्रमणकर्ताओं से नगर पंचायत शमशाबाद के कर्मचारियों ने पांच सौ रुपए का जुर्माना भी लगाकर अविलंब अतिक्रमण हटाए जाने के निर्देश दिए। उपजिलाधिकारी कायमगंज ने व्यापारियों को चेताते हुए कहा आदेशों का पालन नहीं करने वाले व्यापारियों के खिलाफ अगली बार और भी अधिक जुर्माना लगाया जाएगा। कई व्यापारियों द्वारा दुकानों के आगे फुटपाथ पर लोहे के जाल लगाए गए थे जिन्हें तत्काल हटा दिया गया। पटिया प्लान में दो दर्जन विक्रेताओं से पांच सौ रूपये जुर्माना लगाकर 12 हजार 500 रूपये की वसूली की गई।