Headlines

आगामी चुनाव को लेकर एसडीएम सदर ने की सचिवों के साथ बैठक

बूथों का भी किया निरीक्षण, व्यवस्थायें दुरुस्त करने के दिये निर्देश
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। एसडीएम सदर गजराज सिंह ने सचिवों के साथ विकास खंड परिसर में बैठक कर सचिवों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद बूथों का भी निरीक्षण किया।
जानकारी के अनुसार बुधवार को विकास खंड परिसर में एसडीएम सदर गजराज सिंह ने सचिव विनय चौहान, अंजलि प्रजापति, नीरू दीक्षित, अरविंद सिंह, अभय राज सहित सभी को निर्देश दिये कि सभी बूथों पर फोर्स को रोकने के लिए उचित व्यवस्था का प्रबंध किया जाये। बिजली, पंखा, पानी तथा साफ-सफाई दुरुस्त कर ली जाये। जहां पर रैंप नहीं बने हैं उन स्कूलों में रैंप बनवाने के निर्देश दिये तथा पोलिंग बूथ पर पंडाल और 10 कुर्सियों की अतिरिक्त व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। सभी शौचालय आदि की साफ- सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके बाद उन्होंने फतेहपुर राव साहब बूथ का निरीक्षण किया। जहां पर गाड़ी जाने की व्यवस्था नहीं दिखी। जिसके लिए खंड विकास अधिकारी श्रीप्रकाश उपाध्याय को रास्ता साफ करवाने के निर्देश दिए। फिर पोलिंग बूथ जरारी का निरीक्षण किया। जहां नालियों में गंदगी का अंबार दिखाई दिया। सचिव विनय चौहान को तत्काल प्रभाव से साफ -सफाई करवाने के निर्देश दिए तथा संविलियन विद्यालय जरारी में कमरों के अंदर अतिरिक्त पंखे लगवाने के निर्देश दिए। अधूरे पड़े शौचालय को तत्काल प्रभाव से पूर्ण करवाने के तथा साफ -सफाई के निर्देश दिए। इसके बाद वह भड़ौसा मतदान स्थल पर पहुंचे। जहां मतदान स्थल के बाहर नाली बहती हुई देखी। जिसका पानी रोड पर जा रहा था। जिसके लिए प्रधान व सचिव को तत्काल प्रभाव से नाली सही करवाने का निर्देश दिया। उसके बाद महरुपुर रावी में मतदान स्थल तक गाड़ी न पहुंचने पर प्रधान तथा प्रधान प्रतिनिधि दीपक व पूर्व प्रधान प्रतिनिधि रमेश चंद्र गिहार से बातचीत की, तो रमेश चंद्र गिहार ने बताया कि यहां तक आने के लिए कोई भी अलग से रास्ता नहीं है। एक रास्ता है जो की आरपी डिग्री कॉलेज के अंदर से होकर आता है। इसके संबंध में मंैनेजर से बातचीत की गई, लेकिन उन्होंने रास्ता देने से इन्कार कर दिया। इससे पूर्व में इसका विवाद भी हो चुका है, लेकिन अभी तक उसका कुछ भी हल नहीं निकला। जिसके लिए रमेश चंद्र गिहार ने एसडीएम सदर से गुहार लगाते हुए कहा कि साहब यह रास्ता अगर बन जाए तो आने जाने वालों को काफी आराम हो जाएगी तथा स्कूल के बच्चों और मास्टरों को भी इसे फायदा होगा। बरसात के समय इसमें काफी जल भराव होने के कारण कीचड़ हो जाता है। जिससे बच्चों तथा मास्टरों व अभिभावकों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। जिस पर एसडीएम सदर ने लेखपाल अभय त्रिवेदी से फोन पर बातचीत की तथा रास्ता निकलवाने की बात कही। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी श्रीप्रकाश उपाध्याय, सचिव विनय चौहान, अभय राज तथा क्षेत्राधिकार अमृतपुर रविंद्र नाथ राय सहित प्रधान व प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *