लक्ष्मी यदुनंदन महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। लक्ष्मी यदुनंदन महाविद्यालय कायमगंज में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन एसडीएम यदुवंश कुमार वर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि युवा खेलकूद के माध्यम से अपना करियर बना सकते हैं। इस तरह एक तरफ वे जहां परिवार समाज राष्ट्र का नाम रोशन करेंगे। वहीं खेल कोटे से नौकरी भी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने विवेकानंद का उद्धरण देते हुए कहा था कि गीता का अध्ययन करने के साथ ही फुटबाल खेलना भी आवश्यक है। प्रतियोगिता के पहले दिन एथलेटिक्स में 100 मीटर बालिका वर्ग में सपना प्रथम, प्रज्ञा अवस्थी द्वितीय, नीलू तृतीय स्थान पर रहे तथा 100 मीटर बालक वर्ग में शरद प्रथम, विकास यादव द्वितीय, अखिलेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर बालिका वर्ग में सपना प्रथम, प्रज्ञा अवस्थी द्वितीय, नीलू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर बालक वर्ग में अमित प्रथम, विकास यादव द्वितीय, शरद कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
400 मीटर बालिका वर्ग में सपना प्रथम, नीलू द्वितीय, प्रज्ञा अवस्थी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर बालक वर्ग में शरद प्रथम, अमित कुमार द्वितीय, अखिलेश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जैवलिन थ्रो में बालिका वर्ग में संजना प्रथम, निकेता द्वितीय, आरती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में चंदन प्रथम, विकास द्वितीय तथा शरत कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं टीचर्स क्लब एवम् स्टूडेंट क्लब के बीच हुए क्रिकेट मैच में अभिषेक 40 रनों की सहायता से टीचर्स टीम ने 10 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 88 रन बनाए। वहीं स्टूडेंट क्लब ने सभी विकेट खो कर 42 रन ही बना सकी। इस प्रकार टीचर्स क्लब 47 रनों से विजयी हुआ। महाविद्यालय के खेल विभाग के प्रमुख विपिन सिंह ने महाविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा प्राचार्य ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर राम कुमार अग्रवाल, घनश्याम अग्निहोत्री, संजय चतुर्वेदी, नरेंद्र मिश्रा, डॉ0 आशीष तिवारी, डॉ0 मनीषा सक्सेना, ब्रजेश वर्मा, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, रितिक गुप्ता, दिनेश चंद्र, अभिषेक चतुर्वेदी, संजीव शुक्ला, अरविंद कुमार, सत्य नारायण सिंह आदि उपस्थित रहे।