जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई है. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया. बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम आतंकियों का एक दल एलओसी पार कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था. मगर सुरक्षाबलों ने सीमा पार से इस घुसपैठ को नाकाम कर दिया और तीनों आतंकियों को मार गिराया. दरअसल, पुंछ में एलओसी पर खड़ी खड़माल क्षेत्र में तैनात सेना के जवानों ने कुछ हलचल देखी. घुसपैठ की आशंका को भांपकर जवानों ने आसपास की सुरक्षा चौकियों को अलर्ट किया और जैसे ही आतंकी दिखे तो उन पर फायरिंग की गई. सूत्रों के अनुसार, इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को अब तक मार गिराया है और अभी भी इलाके में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन जारी है.
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में गोलीबारी
इससे पहले 24 जनवरी की रात को कठुआ में गोलीबारी हुई थी. कुछ आतंकियों की छिपे होने की आशंका के बाद आधी रात को बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया. जवानों ने रात करीब डेढ़ बजे संदिग्ध आतंकियों की गतिविधियां महसूस की. इसके बाद सेना ने गोलीबारी शुरू कर दी. दोनों तरफ से करीब आधे घंटे तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही. हालांकि, इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं थी. अधिकारियों ने बताया कि तीन आतंकी थे, जो कार्रवाई के बाद पास के जंगल की तरफ भाग गए.