फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सुरक्षा गार्ड स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री सम्बोधित ज्ञापन मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर सौंपा। राज्य कर्मचारी महासंघ के जिला महामंत्री प्रमोद दीक्षित के नेतृत्व में सीएमओ को ज्ञापन सौंपकर स्वास्थ्य विभाग में तैनात सुरक्षा गार्डों ने मांग की है कि १ अपै्रल को मौखिक रुप से जानकारी देकर नौकरी से हटा दिया गया। ऐसे में सेवा समाप्त होने से पहले लिखित जानकारी दी जाती है और नोटिस भेजा जाता है। हमारे साथ गैर तरीके से बिना जानकारी दिये सेवा समाप्त की गई है। इससे हम लोग नाराज है। अगर सेवा समाप्त हुई तो हम लोग बेरोजगार हो जायेंगे और आर्थिक तंगी का शिकार हो जायेगे। हमारा जीवन यापन चलना मुश्किल हो जायेगा। हमारी मांग है कि सुरक्षा गार्ड पदों पर ७६ कर्मचारियों की सेवायें बहाल की जाये। कानपुर की निजी कम्पनी द्वारा हटाया गया है, यह ठीक नहीं है। इस संबंध में मुख्यमंत्री व डीएम को भी प्रति भेजी गई है। सभी स्वास्थ्य विभाग सुरक्षा गार्ड कर्मियों ने सीएमओ कार्यालय में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर सुमन लता, रीता वर्मा, रीना देवी, रश्मिी, ओम कुमार, आर्यन कुमार, सचिन कटियार, ऋषव कुमार, सोनू, मोवीन, राकेश कुमार, आलोक कुमार, दिनेश कुमार, पंकज गौतम, पवन कुमार, प्रवीन कुमार, प्रमोद कुमार, शिवम कुमार, विजय कुमार, रामलखन, छविराम सिंह, प्रियांशु अग्निहोत्री, फिरोज खान, सारिक खान, विशाल कुमार, आशुतोष राजपूत, योगेन्द्र, कौशलेन्द्र, विष्णु, अनुज, अभय कुमार आदि सुरक्षा गार्ड कर्मी मौजूद रहे।
हटाये जाने के विरोध में सुरक्षा गार्डों ने डीएम व सीएमओ कार्यालय पर जताया विरोध
