शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। मजहब की दीवारों को तोडक़र प्रेमी युगल ने भगवान शिव के मंदिर में जाकर उन्हीं को साक्षी मानते हुए विवाह रचाया तो हिन्दूवादी नेताओं ने प्रेमी युगल को उज्जवल भविष्य की कामना की।
शमसाबाद क्षेत्र के विकास उर्फ मोटू तथा हथियापुर थाना मऊदरवाजा निवासी आशिया ं के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब परिजनों को पता चला तो सख्ती की। जिस पर प्रेमी युगल मौका लगते ही फरार हो गये। मऊदरवाजा पुलिस ने प्रेमी युगल को काफी प्रयासों के बाद बरामद कर लिया। दोनों ने एक दूसरे से हर हाल में शादी करने की बात कही। न्यायालय में पेश किया गया तो वहां भी प्रेमी युगल ने एक दूसरे से विवाह करने की बात कही। न्यायालय में कलमबंद बयानों के बाद प्रेमी युगल ने चौमुखी महादेव मंदिर हिन्दूवादी नेताओं की मौजूदगी में विवाह रचा लिया। इस मौके पर हिन्दूवादी नेता करन पाल सिंह, अंकित सक्सेना, निखिल गुप्ता, रवि राजपूत, जितेंद्र राजपूत, आकाश, विशाल राजपूत, अनमोल, पंकज कुमार, जितेंद्र कुमार, आशीष कुमार आदि मौजूद रहे।
भगवान शिव को साक्षी मान प्रेमी युगल ने रचायी शादी…
