Headlines

ग्रामीणों का हुजूम देख घबराया मगरमच्छ बूढ़ी गंगा में कूदा

बूढ़ी गंगा में मगरमच्छ के होने की सूचना के बाद लोगों में दहशत
घटना की सूचना मिलने पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। ढाईघाट शमशाबाद मार्ग पर स्थित बूढ़ी गंगा नदी यहां पर स्थित कुछ गड्ढे जहां बाढ़ का पानी भरा हुआ था। रविवार को यहां से गुजर रहे जब राहगीरो ने गड्ढे के निकट एक खेत में एक विशाल मगरमच्छ को देखा तो लोगों में दहशत फैल गयी। उधर खेत में मगरमच्छ के होने की सूचना जब स्थानीय लोगों को हुई, तो दहशत फैल गई। देखते ही देखते मौके पर दर्जनों लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गयी। मगरमच्छ काफी देर तक खेत में बैठा रहा, लेकिन जब कुछ लोगों द्वारा शोर मचाकर पत्थर चलाए गए, तो घबराये मगरमच्छ ने जान बचाने के लिए बूढ़ी गंगा में कूद गया। बूढ़ी गंगा में मगरमच्छ के देखे जाने के बाद यहां तमाम लोगों की भीड़ उमड़ती रही। भीड़ में कुछ लोगों ने सूचना डायल 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौकेपर पहुंची तथा मामले की जानकारी की। वहीं पुलिस कर्मियों ने सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना के बाद वन विभाग के दरोगा समीर सिंह सेंगर ने रेंजर के निर्देश पर टीम को भेजकर मगरमच्छ रेस्क्यू कराए जाने की बात कही। मालूम रहे गंगा कटरी क्षेत्र में महीनों से बाढ़ का सैलाब जारी है। बाढ़ के सैलाब से जहां ग्रामीण क्षेत्रों में जल सैलाब का आलम देखा जा रहा है, वहीं दूसरी ओर किसानों के खेत खलियानों में भी जल सैलाब देखा जा रहा। लोगों का कहना है गंगा में जब जल सैलाब आया तो यहां घातक जानवर मगरमच्छ आदि का आना हुआ होगा। स्थानीय लोगों को कहना है अगर वन विभाग की टीम द्वारा खतरनाक जीव मगरमच्छ को रेस्क्यू नहीं किया गया तो यह खूंखार जानवर और भी खूंखार होकर किसी की भी जान का दुश्मन बन जायेगा। फिलहाल रेंजर राजेश कुमार के निर्देश पर दरोगा समीर सिंह ने मगरमच्छ को रेस्क्यू कराये जाने का भरोसा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *