फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जंगली जानवर देखे जाने से गांव में हडक़ंप मच गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बिज्जू को पकड़ लिया।
जानकारी के अनुसार थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के अंतर्गत बढ़ेली ग्राम पंचायत पिपरगांव में शनिवार सुबह जंगली जानवर के देखे जाने से गांव में हडक़ंप मच गया। वहीं ग्रामीणों ने 112 नंबर पर कॉल करके सूचना दी। गांव में पहुंचने पर पता चला कि जंगली जानवर पेड़ पर चढ़ गया। 112 पुलिस ने वन विभाग को सूचना दी सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। हलका इंचार्ज अमित कुमार, सचिन कुमार ने वन विभाग की टीम के साथ मिलकर चारों तरफ जाल बिछाकर जंगली जानवर बिज्जू (हनीवैजर) को पकड़ लिया। वन विभाग टीम के द्वारा जंगली जानवर के पकड़े जाने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और वन विभाग की टीम जंगली जानवर को लेकर फर्रुखाबाद के लिए रवाना हो गयी। वहीं वन विभाग के अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि यह जंगली जानवर किसी मनुष्य को किसी भी प्रकार की हानि नहीं पहुंचाता है। इससे किसी प्रकार की कोई हानि नहीं होती है और न किसी पर हमला बोलकर घायल करता है और उसको जंगल में छोड़ दिया जाएगा।
जंगली जानवर देख ग्रामीणों में मचा हडक़ंप
