फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। 47वीं जूनियर ओपन स्टेट जूनियर बालिका चैंपियनशिप गाजीपुर में आयोजित होगी। जिसमें जनपद की 12 बालिकाएं राज्य स्तरीय कबड्डी चैंपियनशिप में खेलेंगी। यह चैंपियनशिप 9 फरवरी से 11 फरवरी तक गाजीपुर के डा0 राममनोहर लोहिया डिग्री कालेज में आयोजित होगी। जिसमें जनपद के जूनियर बालिका कबड्डी टीम कोच और मैनेजर के साथ गाजीपुर के लिए रवाना हो गई है। जिला कबड्डी एसोसिएशन के सचिव कुलदीप यादव ने बताया की जनपद की बालिकाओं की टीम पहली बार कबड्डी जूनियर ओपन बालिका राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेगी। कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली छात्रा नैन्सी, मोनिका, वर्षा, सुहानी, रुपाली, उमांशी, महक मिश्रा, लवी, करिश्मा, अंजली, दिव्यांशी, सेजल के नाम शामिल है।