
*बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं के तहत संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं के तहत आंगनवाड़ी कार्यकत्री, स्वयं सहायता समूह व महिला ग्राम प्रधानों से संवाद के तहत आफीसर क्लब में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री महिला कल्याण बाल विकास पुष्टाहार प्रतिभा शुक्ला ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान कार्यक्रम में आयी आंगनवाड़ी कार्यकत्री, आशा, ग्राम प्रधान से संवाद के दौरान सभी ने अपनी-अपनी समस्यायें बतायी। ग्राम प्रधान अमेठी जदीद हेमलता ने बताया कि उनके गांव में एक सफाई कर्मचारी है। सचिव का सहयोग न मिलने से विकास कार्य नहीं हो पा रहा है। इस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों से बात कर समाधान कराने की बात कही। कार्यक्रम में आये भाजपा जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर मार्सलआर्ट की छात्राओं ने डेमों प्रस्तुत किया। वहीं प्राथमिक विद्यालय गौटिया के बच्चों ने भी कार्यक्रम प्रस्तुत किया। एनएकेपी इंटर कालेज की छात्राओं ने ब्रज की होली आदि कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने महिलाओं की गोद भराई, अन्न प्राशन के अलावा किट वितरण लेपटाप वितरण, सैम श्रेणी के बच्चों के परिजनों को दुधारु गाये भेंट की। इससे पूर्व याकूतगंज जखा स्थित सम्प्रेक्षण ग्रह का मंत्री ने निरीक्षण किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की सलाह दी। संचालन बाल संरक्षण अधिकारी सचिन सिंह ने किया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, प्रभारी सीडीओ आदि मौजूद रहे।