फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विश्व क्षय दिवस पर कृष्णा देवी बालिका डिग्री कालेज आवास विकास लोहियापुरम में आज दिनांक २४ मार्च को एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका शीर्षक-टीबी से जंग जीत लेंगे हम, रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ0 सुरेन्द्र सिंह प्रभारी चिकित्साधिकारी राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय कड़हर फर्रुखाबाद के रुप में अपने व्याख्यान से छात्राओं को टीबी के विषय में अनेक उपयोगी जानकारियां उपलब्ध करायीं। इसके साथ-साथ पी0पी0टी0 के माध्यम से दिल्ली के अपोलो, एम्स एवं अन्य संस्थाओं के विशेषज्ञों के विचारों से छात्राओं एवं समस्त शिक्षिकाओं को लाभांवित किया गया। क्षय रोग से संबंधित नुक्कड़ नाटक एवं कविता के माध्यम से संदेश दिया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य क्षय रोग होने के कारण, क्षय रोग से बचाव आदि संबंधित रहा और साथ ही साथ क्षय रोग पर एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें विजयी छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में तनिष्का, मिताली आर्या, सृष्टि, आकांक्षा, प्रियंका, सोनम आदि छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 दीप्ति सिंह ने किया। इस मौके पर डॉ0 पंकज, डॉ0 संदीप सिंह, शैफाली कटियार एवं अन्य शिक्षक तथा शिक्षिकायें व विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
विश्व क्षय रोग दिवस पर केडी बालिका में हुई संगोष्ठी
