घर के आंगन में चारपाई पर पड़ा मिला शव,
मृतक की पुत्री को घटना की जानकारी हुई सुबह मृतक के भाई की भी 17 वर्ष पूर्व गोली लगने से हो गई थी मौत
पुलिस अधीक्षक, एएसपी, सीओ व फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर की जांच
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र के गांव मीठापुर में घर के अंदर एक अधेड़ की धारधार हथियार से हत्या कर दी। घटना की जानकारी उस समय हुई जब मृतक की पुत्री सोकर उठी तो उसने पिता का शव लहूलुहान चारपाई पर पड़ा देखा तो चीखपुकार शुरु कर दी। घटना की जानकारी होने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और सूचना उच्चाधिकारियों को दी। मौके पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार व फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम मीठापुर निवासी 42वर्षीय धर्मेन्द्र कुमार पुत्र विजय लाल सोमवार की शाम को अपने खेत से हरि मिर्ची तोड़ कर अपने घर लाया था। उसके बाद लगभग 8:30 बजे अपनी 16 वर्षीय पुत्री रवीना को गांव में ही दुकान से छोले देकर कहीं चला गया। उसके बाद पुत्री रवीना अपने अंदर कमरे में सो गई। मंगलवार सुबह लगभग 5 बजे के आसपास पुत्री रवीना की जब आंख खुली तो उसने पिता धर्मेंद्र कुमार को चादर ओढ़े हुए चारपाई पर लेटे हुए देखा तो उसने उठाने के लिए पिता के सिर से जैसे ही चादर हटायी तो उनका शव लहूलुहान में था। यह देख रवीना ने चीखपुकर शुरु कर दी। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग आ गये। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश राय, उप निरीक्षक कैलाश चंद्र ने जांच पड़ताल की और घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय कुमार, सीओ अमृतपुर रविन्द्र नाथ राय, फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। सूचना मिलने पर कुछ देर बाद पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने भी पहुंचकर जांच पड़ताल की। मृतक की पुत्री रवीना से पूछताछ करने पर उसने बताया कि मुझे कोई जानकारी नहीं है कि पिता किस समय घर आये और किस समय घटना घटित हुई। बताते चलें कि मृतक की पत्नी फूलश्री का धर्मेंद्र के साथ कुछ दिन पहले झगड़ा हो गया था। जिसकी शिकायत थाने में की थी। फूलश्री लगभग 5 दिन पहले अपने मायके की कह कर अपने घर से गई थी। जिस पर रवीना ने फोन करके जब अपनी मामी से पूछा तो मामी संगीता ने बताया कि यहां पर नहीं आई है, लेकिन आज वह अपनी ससुराल में आ गई। मृतक धर्मेंद्र गांव में रहकर खेतीबाड़ी का काम करता था। मृतक तीन भाई था। जिसमें सबसे बड़े भाई हरिराम की बीमारी से चलते पहले ही मृत्यु हो चुकी है, दूसरे भाई शिवचरण की मृत्यु भी लगभग 17 वर्ष पूर्व गोली लगने के कारण हुई थी। उन्हीं की पत्नी फूलश्री अपने देवर मृतक धर्मेंद्र के साथ में रहती थी। वहीं मृतक का एक भतीजा पुष्पेंदर भी है जो कि बाहर पानीपत में रहकर नौकरी करता है। हत्या गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस घटना से मृतक की पत्नी फूलश्री, पुत्री रवीना, बहन कृष्णादेवी आदि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।