फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आवास विकास स्थित भाजपा कार्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा चलाये जाने को लेकर जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलाये जाने वाले सेवा पखवाड़ा के तहत केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं को जनता तक पहुंचाना है और विभिन्न स्थानों पर साफ-सफाई करते हुए स्वच्छता के प्रति संदेश देना है। सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि सभी पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में मण्डल स्तर पर कार्यक्रम में भाग लेगें। जिला उपाध्यक्ष अश्नील दिवाकर ने कहा कि सेवा पखवाड़ा के तहत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता अभियान को सफल बनाना है। इसके लिए कार्यकर्ता बढ़-चढक़र भाग लें। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अश्नील दिवाकर, अभिषेक त्रिवेदी, कृष्ण मुरारी राजपूत, अभिषेक बाथम, अभिषेक बाजपेयी, संजीव गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।