फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सेवा समिति की टीम द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर खैराती खां मोहल्ला में पौधारोपण अभियान चलाया गया। समिति के संस्थापक/ अध्यक्ष फरियाब खान के नेतृत्व में ४५ पौधे लगाये गये।
उन्होंने कहा विश्व पर्यावरण दिवस पर हमारी टीम संकल्प लेती है कि हम पौधा ज्यादा से ज्यादा लगाकर उनकी रक्षा के लिए काम करेंगे। जो पूरे उत्तर भारत में गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है उसका कारण पौधों का हमारी जिंदगी से दूर हो जाना है। हम सबको यह संकल्प लेना होगा कि हम ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर उनकी रक्षा करें। शकील अहमद ने कहा कि गर्मी के संकट से हमें पेेड़ ही बचा सकते है। इसलिए उनको संभालना हमारी जिम्मेदारी है। इस मौके पर नवाब जुबैर खां, तालिब मंसूरी, अमन खान, अमन सलामनी, फरीद खा आदि मौजूद रहे।