ट्रेन से कटकर सात मवेशियों की मौत

चार गाय, दो बैल सहित एक बछड़े की मौत
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। कमालगंज थाना क्षेत्र के शेखपुर गांव के पास गुमटी नंबर 138, 139 के बीच सुबह लगभग 7.00 बजे पैसेंजर ट्रेन से चार गाय सहित दो बैल और एक बछड़े की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। ट्रेन सुबह फर्रुखाबाद से होकर कानपुर के लिए जा रही थी। गेटकीपर ने बताया कि अचानक ट्रेन आ जाने से गाय और बैल की कटकर मौत हो गई। बताते चले शेखपुर गुमटी पर यह सिलसिला काफी दिनों से चल रहा है। ट्रेन की टक्कर लगने से आए दिन गायों की कटने की खबर आती रहती हैं। बछड़े का पेट फट गया। जिससे उस बछड़े की भी मौके पर कटकर मौत हो गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद कमालगंज थाना से पुलिस मौके पर पहुंची तथा प्रधान बबलू के पुत्र शिवेंद्र कुमार ने जेसीबी बुलाकर कटी हुई गायों के क्षत विक्षत शव को ग्रामीणों की मदद से रेलवे स्टेशन की पटरी से हटवाकर जेसीबी द्वारा जमींदोज करवाया। सवाल यह है कि यह साजिश के तहत जानवर कट रहे हैं या फिर इनकी निर्मम हत्या की जा रही है। बीते कुछ दिनों पहले भी कई गायों की कटकर मौत हो गई थी। वहीं आज इस घटना से ग्रामीणों में काफी रोष है। गौ रक्षा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अब्दुल जब्बार उर्फ पप्पू ने बताया की समस्या तब आती है जब गायों के शव को हटाने के लिए कोई लोग तैयार नहीं होते हैं। जिस पर काफी मेहनत करनी पड़ती है। वहीं उन्होंने पशु डॉक्टर पर आरोप भी लगाया कि पशु चिकित्सा अधिकारी को कई बार फोन किया फिर भी मौके पर वह नहीं आए और ना ही उनकी तरफ से कोई भी कर्मचारी आया। इस मौके पर गौ संरक्षक के प्रदेश महामंत्री अब्दुल जब्बार, डॉ0 पशु चिकित्सा अधिकारी के असिस्टेंट कर्मचारी राजकमल, प्रधान रामसेवक उर्फ बबलू के पुत्र शिवेंद्र कुमार, हरिगिरि महाराज, राष्ट्रीय जिला अध्यक्ष गौ संरक्षक अब्दुल जब्बार उर्फ पप्पू सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *