कायमगंज, समृद्धि न्यूज। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चिलॉका निवासी हसीन उम्र 40 वर्ष पुत्र इस्लाम ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा है मोहल्ले के नाजिम पुत्र बशीर की बारात भोगांव गई थी। वहॉ पर बारात चढऩे पर हमने पैसे दिखाने के लिए निकाले। उसी दौरान राजू पुत्र घासी को हमने मना किया, तो शाहरुख पुत्र राजू, शाहिद पुत्र राजू ने हसीन के साथ गाली-गलौज कर लाठी-डन्डों से मारापीटा। सुबह बारात वापास लौटकर आई तो हसीन, नदीम पुत्र हसीन, चाँदनी पत्नी हसीन, अतीक पुत्र नफीस सभी लोग राजा के घर शिकायत करने पहुॅचे, तभी राजा पुत्र मरहूम घासी, शाहरूख पुत्र राजा, सादान पुत्र राजा सहित अन्य परिजनों ने हम लोगों के साथ गाली-गलौज करते हुए लाठी-डन्डों से मारपीट कर घायल कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष से राजा पुत्र मरहूम घासी ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है हम लोग बारात में गये थे। वहाँ पर नोट लुटाने को लेकर हसीन ने हमारे साथ गाली-गलौज कर मारपीट की। सुबह होने पर शाहरुख, सादान हसीन के घर शिकायत करने पहुॅचे, तो वहॉ पर मौजूद हसीन, नदीम, चाँदनी, अतीक ने परिजनों के साथ हम लोगों को लाठी डन्डों से मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों से सात लोगों का मेडीकल परीक्षण करवाया।