राज्य भर में करीब 200 सड़कें बंद हो गई हैं जिससे कुल्लू, लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा और शिमला जिलों के कई इलाके बाकी राज्य से कट गए हैं.
शिमला. हिमाचल प्रदेश में पिछले 3 दिन से बारिश और बर्फबारी हुई है. हालांकि, बीते 12 घंटे से प्रदेश में मूसलाधार बारिश और बर्फबारी से कहर बरपाया है और जनजीवन ठहर गया है. बीती रात से प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश का क्रम जारी है. लाहौल स्पीति, चंबा- पांगी और किन्नौर जिला के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के कारण सड़कें बंद होने से शेष दुनिया से संपर्क कट गया है. कुल्लू में सबसे अधिक नकुसान देखने को मिल रही है और यहां पर सरवरी नाले ने कहर ढाया है और 10 गाड़ियां बही हैं. बीते 24 घंटे में सात जिलों में फ्रेश स्नोफॉल हुआ है. लाहौल स्पीति, किन्नौर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला जिला के ऊंचे क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी हुई है. कुल्लू और कांगड़ा में बादल फटने जैसे हालात हैं.
जानकारी के अनुसार, सूबे के किन्नौर कुल्लू और कांगड़ा और चंबा जिले में कुछ जगह पर नुकसान की खबरें हैं. सबसे अधिक बारिश भी इन्हीं तीन जिलों में हुई है. कुल्लू में भंयकर बारिश के चलते नदी नाले ऊफान पर आ गए और यहां पर बरसात जैसा मौसम देखने को मिला. कई गाड़ियां मलबे में जहां दब गई तो भुंतर सब्जी मंडी पानी में डूब गई. भुतनाथ पुल के पास भी गाड़ियां नाले में बही हैं.
बाढ़ के पानी से वाहनों को निकाला जा रहा है. जबकि जिला प्रशासन ने नदी और नालों के करीब रहने वाले लोगों को अलर्ट जारी किया है
रोहतांग दर्रा में तीन फीट से ज्यादा स्नोफॉल
लाहौल स्पीति के कई क्षेत्रों में तीन फीट से ज्यादा बर्फबारी हो गई है. चंबा के पांगी, भरमौर, किन्नौर के ऊंचे क्षेत्रों में भी डेढ़ से दो फीट स्नोफॉल हो चुका है. रोहतांग दर्रा में चार फीट से ज्यादा ताजा बर्फबारी, कोकसर व अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल पर ढाई फीट, अटल टनल के साउथ पोर्टल पर दो फीट, पांगी में डेढ़ फीट हिमपात हो चुका है. उधर, भारी बर्फबारी के बाद यातायात व्यवस्था ठप होने के बाद लाहौल स्पीति जिला और पांगी के स्कूलों में छुट्टियां कर दी गई हैं. प्रदेश में 250 से ज्यादा सड़कें और 350 से अधिक बिजली के ट्रांसफॉर्मर ठप हो गए हैं.