अमिताभ श्रीवास्तव।
समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशन तथा जनपद न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष गौरव कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में सोमवार को राजकीय संप्रेषण गृह किशोर तथा राजकीय महिला शरणालय का निरीक्षण किया गया।यह निरीक्षण आश्रय गृह निरीक्षण समिति की सदस्या श्रीमती नूरी अंसार तथा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश व प्राधिकरण सचिव शैलेंद्र सिंह यादव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।निरीक्षण के दौरान समिति द्वारा संस्था की साफ सफाई पर नाराजगी व्यक्त की गई तथा निर्देशित किया गया की बारिश के मौसम में सीलन की समस्या न हो,संस्था साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें और पूर्ण स्वच्छता बढ़ती जाए।निरीक्षण समिति द्वारा सभी किशोरों को समझाया गया कि वे सभी आपस में मिलजुल कर रहे हैं।
प्राधिकरण सचिव श्री यादव द्वारा किशोरों को विधिक जानकारी प्रदान करते हुए बताया गया कि यदि किसी अपचारी किशोर के पास अधिवक्ता की सुविधा उपलब्ध नहीं है तो उसे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मुकदमे की पैरवी के लिए निःशुल्क अधिवक्ता/ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल की सुविधा प्रदान की जाती है।जिस किसी अपचारी किशोर को कोई समस्या हो वह लीगल एड क्लीनिक के माध्यम से कानूनी सहायता प्राप्त कर सकता है।