गर्मी से निजात दिलाने के लिए बांटा गया शरबत

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बढ़पुर स्थित छावड़ा बेकरी की ओर से गर्मी में लोगों का गला तर किया गया। उमस व गर्मी के चलते धूप में लोग बेहाल है। ऐसे में सूरज की तपिस के कारण लोग धूप में निकलने से परहेज करते है। जरुरी काम पडऩे पर ही लोगों को बाहर निकलना पड़ रहा है। भरी धूप में लोगों की प्यास बुझायी जाये तो इससे पुण्य काम कोई और नहीं है। ऐसे में छावड़ा बेकरी के मालिक संदीप कुमार छावड़ा व विक्रम कुमार छावड़ा ने मीठा शरबत वितरित कर लोगों का गला तर किया और गर्मी में लोगों को राहत पहुंचायी। शरबत पीकर लोगों ने प्यास बुझायी। इसी तरह जरुरत मंदों के लिए लोग प्याऊ लगाये और शरबत बांटे तो कुछ हद तक गर्मी में आम जन व राहगीरों को राहत मिल सकती है। जनपद में बड़े-बड़े समाजसेवी है, और प्रतिनिधि है, मगर किसी को प्याऊ लगवाना व शरबत बांटना रास नहीं आ रहा है। ऐसे में पुण्य काम में वह भागीदार नहीं बनना चाह रहे है। कुछ लोगों की चाहं है कि हम गर्मी में पानी व शरबत बांटे। भारत विकास परिषद के अलावा संत निरंकारी भवन में प्याऊ लगाया गया है। इसी तरह अन्य लोगों को भी इस भीषण गर्मी से निपटने के लिए प्याऊ व शरबत वितरित करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *