शिखा दीक्षित को विद्या वाचस्पति उपाधि से किया गया सम्मानित

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आईएफटीएम विश्व विद्यालय मुरादाबाद में अष्टम दीक्षांत समारोह बुधवार को सम्पन्न हुआ। जनपद फर्रुखाबाद की शिखा दीक्षित पत्नी डा0 राहुल तिवारी ने अपने गाइड मोहन लाल आर्या के निर्देशन में विद्या वाचस्पति उपाधि पूर्ण की थी। उन्हें विद्या वाचस्पति सम्मान से सम्मानित किया गया।
जिसे बुधवार को दीक्षांत समारोह में शिखा दीक्षित को किशोरावस्था के तनाव और सम्पूर्ण स्वास्थ्य का विवेचनात्मक अध्यन के उपरांत विद्या वाचस्पति उपाधि से सम्मानित किया गया। डाक्टर्स की डिग्री पाकर शिखा दीक्षित ने अच्छा महसूस किया और परिवार के अलावा महाराजा हरिश्चन्द्र महाविद्यालय के शिक्षकों ने बधाई दी।

दीक्षांत समारोह में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के प्रमुख डा0 प्रदीप जोशी द्वारा शिक्षा शास्त्र विषय वर्ष 2023 विद्या वाचस्पति उपाधि से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डा0 राहुल तिवारी मौजूद रहे। इस उपलब्धि को लेकर उनके गुरु मोहन लाल आर्या ने शिखा दीक्षित को विद्या वाचस्पति उपाधि मिलने पर शुभकामनायें दी। डा0 राहुल तिवारी ने बताया कि महाराजा हरिश्चन्द्र महाविद्यालय की ओर से विद्यालय परिसर में सम्मान समारोह होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *