काफी सफल आयोजन रहा शुभ मंगल, शिव महापुराण कथा……

हर-हर महादेव और जय सद्गुरूनाथ जी महाराज के जयकारे से गूंजता रहा कथा स्थल

फ़र्रूख़ाबाद द केयर हास्पिटल के सामने आवास विकास कालोनी में शिव महापुराण के कथा काफी सफल रहा। जिसमें आचार्य सतीश सद्गुरूनाथ जी महाराज के द्वारा दिव्य वाणी में शिव महापुराण कथा का अनोखा वर्णन किया गया। हर कथा प्रेमी अपने को धन्य समझ रहा था जिसको आचार्य सतीश सद्गुरूनाथ जी महाराज के श्रीमुख से कथा सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
आयोजन को सफल बनाने में मुख्य यजमान समाजसेवी रजीनश राठौर, विनीत, सरिता, रवि सिंह राठौर, मानसिंह एवं समस्त राठौर फैमिली ने अहम योगदान दिया । इनके अथक प्रयास से शुभ मंगल, शिव महापुराण का आयोजन इतने बेहतर ढंग से लोगों के सामने प्रस्तुत हो सका।
शिव महापुराण कथा के दौरान आचार्य सतीश सद्गुरूनाथ जी महाराज ने संदेश दिया कि जिस क्षेत्र में पतिव्रता नारी और सज्जन पुरुष हो तो उस गांव का कल्याण हो जाता है। कभी भी दुर्व्यसनी की संगत न करें। अच्छे लोगों के साथ उठे, बैठें, जीवन सफल होगा। भजन करने बैठते हैं तो हम अकेले नहीं होते, हमारे साथ माला के 108 मनके होते हैं। महादेव हर क्षण होते हैं।
पहली बार ऐसा नजारा दिखाई दिया जब शिव महापुराण कथा सुनने के लिए श्राधालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। आयोजकों के अनुसार काफी संख्या में लोगों शिव महापुराण कथा के शुरू होने से काफी पहले ही पंडाल में पहुंच चुके थे।
पंडाल में पैर रखने की भी जगह नहीं बची। आचार्य सतीश सद्गुरूनाथ जी महाराज ने बताया कि लोग अपने घरों में बैठकर भी कथा का श्रवण कर सकते हैं। टीवी, यूटूयूब, फेसबुक के माध्यम से काफी संख्या में लोगों ने कथा सुनें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *