कंपिल, समृद्धि न्यजू। थाना क्षेत्र के गांव गंगपुर शाहपुर निवासी शिशुपाल के दरवाजे पर हैंडपंप लगा है। नाली न होने से उनके आसपास पानी भरा रहता है। पड़ोसी तीन युवकों के घरों का पानी भी उस पानी में मिल जाता है। जिससे उनके घर के सामने भी पानी भरा रहता है। सोमवार शाम इसी बात को लेकर पड़ोसी युवक से कहासुनी होनी लगी। मौके पर पड़ोसी के अन्य परिजन भी लाठी-डंडे व हंसिया लेकर आ गये। पड़ोसी युवक ने पीडि़त के दाहिने हाथ में हंसिया मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीडि़त ने थाने आकर तहरीर दी। पुलिस ने जांच कर कार्यवाही का भरोसा दिया।