फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बच्चों के विवाद के चलते मारपीट के मामले में पीडि़ता ने पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही कर न्याय दिलाये जाने की मांग की।
कोतवाली फतेहगढ़ के बेवर रोड भोलेपुर निवासी नीलम पुत्री राजकुमार ने पुलिस से की शिकायत में दर्शाया कि गुरुवार को सुबह ९ बजे मेरी भाभी कौशल्या पत्नी कमलेश, पुष्पा पत्नी विमल से बच्चों को लेकर विवाद हो गया। उसी को लेकर कौशल्या व पुष्पा ने पीड़ता के साथ मारपीट कर दी। जिससे उनके काफी चोंटे आयी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल कर कार्यवाही की बात कही।