फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। उच्च प्राथमिक विद्यालय अजमतपुर में जिला ट्रेनिंग कमिश्नर भारती मिश्रा के निर्देशन गाइडिंग की बागडोर सम्भालने वाली एग्नेस स्मिथ बेडेन पावेल का जन्मदिन मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एग्नेस स्मिथ बेडेन पावेल के चित्र पर पुष्पार्चन कर किया गया। बच्चों के द्वारा नियम तथा प्रतिज्ञा दोहराई गई। भारती मिश्रा ने बच्चों को स्काउटिंग/गाइडिंग का इतिहास बताते हुए बताया एग्नेस स्मिथ बेडेन पावेल जो कि स्काउटिंग के जन्मदाता बेडेन पावेल की बहिन थीं और उन्हीं के निर्देशन में गाइडिंग का कार्यभार सम्भाला। इस अवसर पर प्राधानाध्यापिका माधुरी शमा, सुरजीत वर्मा, सुमन बाथम, रेनू कुमारी, रूपाली मिश्रा, विजयश्री शाक्य, शशिप्रभा देवी, अनिकेत, नेमा देवी, निर्मला, प्यारेलाल, मुन्नी देवी, रमेश आदि उपस्थित रहे।