फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। श्रद्धा रानी स्मृति संस्थान के तत्वावधान में संस्था के संरक्षक विनय अग्रवाल के सेनापति स्थित निवास प्रांगण में स्व0 श्रद्धा रानी गर्ग की स्मृति में कवि गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सेवायें देने वाले समाजसेवी व साहित्यकारों को सम्मानित किया गया। इस बार का श्रद्धारानी स्मृति सम्मान युवा कवियत्री स्मृति अग्निहोत्री को तथा स्व0 राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल स्मृति सम्मान वरिष्ठ कवि डा0 संतोष पाण्डेय को दिया गया। इसके अलावा समाजसेवी सभासदों और व्यापारी नेताओं का अभिनंदन किया गया।
गीतकार डा0 गरिमा पांडेय ने सरस्वती वंदना की एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज हुआ। स्वागत भाषण विवेक अग्रवाल ने दिया। वैभव सोमवंशी, प्रीति पवन तिवारी, स्मृति अग्निहोत्री, डा0 गरिमा पांडेय, बरेली से आयीं सिप्ता अग्रवाल, डा0 संतोष पांडेय, आचार्य कृष्णकांत त्रिपाठी अक्षर आदि ने काव्यपाठ किया। अध्यक्षता डा0 संतोष पाण्डेय ने की व संचालन वैभव सोमवंशी ने किया। संस्था अध्यक्ष संजय गर्ग ने भूमिका बनाई। वहीं आये हुए लोगों का धन्यवाद विनय अग्रवाल ने व्यक्त किया। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जवाहर सिंह गंगवार, वरिष्ठ कवि बृज किशोर सिंह किशोर, सुधांशु दत्त द्विवेदी, प्रमोद अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, प्रमोद गुप्ता, श्वेता दुबे, बबिता पाठक, सोनी शुक्ला, रचना अवस्थी, अखिलेश अग्निहोत्री, पाली दुबे, निमिष टंडन, इंद्रा पाण्डेय, चित्रा अग्निहोत्री, सुमन राठौर, रविंद्र भदोरिया समेत बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमी व समाजसेवी सम्मानित हुए।